मंगलवार, 25 जनवरी 2022

किंग जॉर्ज इण्टर कॉलेज, उतरौला/एम० वाई० उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला का गौरवशाली इतिहास

 किंग जॉर्ज इण्टर कॉलेज, उतरौला/एम० वाई० उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला का गौरवशाली इतिहास 


इतिहास पर एक नज़र
आदमी मुसाफ़िर है, आता है जाता है।
आते जाते रस्ते में, यादें छोड़ जाता है।
आज से लगभग 95 वर्ष पूर्व एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज, उतरौला (किंग जॉर्ज इण्टर कॉलेज, उतरौला) की स्थापना हुई।
यह वह ज़माना था जब हमारा देश अंग्रेज़ी हुकूमत की ज़द में था। ग़ुलामी और अशिक्षा का अँधेरों में हम सब भटक रहे थे। हमारा इलाक़ा कुछ ज़्यादा ही पिछड़ा हुआ था। अशिक्षा को दूर करने के लिए और इलाक़ाई बच्चों को शिक्षा का खज़ाना देने के लिए मोहम्मद यूसुफ उस्मानी की अगुआई में कुछ लोग आगे आये और एक बेहतर स्कूल स्थापित करने की मुहिम की शुरुआत 1924 में की।
कहते हैं कि इतिहास ख़ुद को दुहराता है। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इंसानियत के लिए और जन-कल्याण के लिए अपना सब कुछ दाँव पर लगा दिया। शिक्षा के क्षेत्र में भी ऐसे ही बहुत लोग हुए हैं जिन्होंने बड़े-बड़े कारनामे किए हैं जिससे आज भी दुनिया में लोग उनको याद रखते हैं। 
कुछ ऐसी ही सोंच रखने वाले लोगों में श्री ग़ुलाम जीलानी, जायस (रायबरेली) अमेठी, एसडीओ, उतरौला, श्री एम. अमानत अली, कसेन्दा (इलाहाबाद), कौशाम्बी, तहसीलदार, उतरौला, श्री बी. उमराव अली, बी. ए. एलएलबी., उतरौला और श्री मोहम्मद यूसुफ़ उस्मानी, संस्थापक प्रबन्धक ने उतरौला के शैक्षिक उन्नयन के लिए एक विद्यालय के नींव रखने की एक सोंच ही नहीं पैदा की बल्कि बहुत बड़ा योगदान दिया। मोहम्मद युसूफ उस्मानी ने अपनी करोड़ो की ज़मीन स्कूल लिए वक़्फ़ कर दी और सन् 1927 ईo इन चारों लोगों के अतुलनीय योगदान से किंग जॉर्ज इंग्लिश स्कूल, उतरौला की नीव रखने की महत्वपूर्ण रूपरेखा तैयार की। सन् 1929 ईo में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन यूनाइटेड प्रोविंसस द्वारा मिडिल स्तर की मान्यता लेकर शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया। ये कामयाबी की पहली सीढ़ी थी। ये मान्यता कक्षा एक से आठ तक थी।
Part of Resolution of Managing Committee, The Utraula Educational Society Utraula (Gonda)
(2)
(l) To print publish, educate or exhibit any literature books, journals, magazines and other reading materials for the promotion and advancement of religious, charitable, educational and cultural objects and ideas of the society,
(m) To device and implement ways and means, measures and schemes for the welfare of staff employed in the institution and activities of the society and the personnel engaged in the administration and management of the society.
(n) The names and necessary details of the first member of the society to whom by its Rules and Regulations and it's Management is entrusted are as follows:
1- Mr Ghulam Jilani Khan SDM, Utraula 
2- Mr Anant Ali Khan Tehseeldar Utraula
3- Md. Yusuf Usmani Manager Utraula
4- Raja M Ali Khan, Utraula Estate, Utraula 
5- Mahmoodul Haq Khan, Puraina Bazid Utraula 
6- Baboo Umrao Lal, Sub Registrar Utraula 
7- Malik Sharif Hasan, Itairampur Utraula 
8- Malik Abdul Rahman, Itairampur Utraula 
9- Sharafatullah Khan, Pipra Ramchandra, Utraula 
10- Amjad Ali Khan, Chandpur, Utraula 
11- Sohrab Ali Khan, Pipree Kolhee Utraula 
12- Kali Prasad, Utraula Gonda
13- Syed Talib Husain, Baksaria Utraula
14- Ali Wajid Vakil, Utraula Gonda
15- Mohd Amjad Ali Khan, Mahdaiya Estate, Utraula
16- Mohammad Naseer Usmani, Kanahiya, Utraula
17- Baboo Kanhiya Lal Utraula, Gonda
18- Malik Mohammad Ismail, Itai Rampur, Utraula
19- Hamid Ali Khan, Mahdeya Estate, Utraula
20-Mohammad Abbas Ali Khan, Kurkutpurwa, Utraula
We the above mentioned persons whose signature are hereunder are desirous of forming ourselves in you a society under the Societies Registration Act 1860.
1., 2., 3., 4., 5., 6., 7., 8., 9., 10., 11., 12., 13., 14., 15., 16., 17., 18., 19., 20. Sd/- Illegible 
Signatures of Members 
Certified that the above members are well known to me and they have signed in my presence.
Sd/- Illegible
(Seal)
Place : Utraula (Gonda)
Date : 10-6-1930
प्रस्ताव का अनुवाद
(2)
(एल) समाज के धार्मिक, धर्मार्थ, शैक्षिक और सांस्कृतिक वस्तुओं और विचारों के प्रचार और उन्नति के लिए किसी भी साहित्य पुस्तकों, पत्रिकाओं और अन्य पठन सामग्री को प्रकाशित, शिक्षित या प्रदर्शित करना।
(एम) संस्था में कार्यरत कर्मचारियों और समाज की गतिविधियों और समाज के प्रशासन और प्रबंधन में लगे कर्मियों के कल्याण के लिए तरीकों और साधनों, उपायों और योजनाओं को लागू करना और लागू कराना।
(एन) समाज के पहले सदस्य के नाम और आवश्यक विवरण जिन्हें इसके नियमों और विनियमों और इसके प्रबंधन द्वारा सौंपा गया है, इस प्रकार हैं:
1- श्री गुलाम जीलानी खान एसडीएम, उतरौला
2- श्री अमानत अली खान तहसीलदार उतरौला
3- मोहम्मद युसूफ उस्मानी प्रबंधक उतरौला
4- राजा मुस्तफा अली खान, उतरौला एस्टेट, उतरौला
5- महमूदुल हक खान, पुरैना बाज़िद उतरौला
6- बाबू उमराव लाल, सब रजिस्ट्रार उतरौला
7- मलिक शरीफ हसन, इटईरामपुर उतरौला
8- मलिक अब्दुल रहमान, इटईरामपुर उतरौला
9- शराफतुल्लाह खान, पिपरा रामचंद्र, उतरौला
10- अमजद अली खान, चांदपुर, उतरौला
11- सोहराब अली खान, पिपरी कोल्हुई उतरौला
12- काली प्रसाद, उतरौला गोंडा
13- सैयद तालिब हुसैन, बक्सरिया उतरौला
14- अली वाजिद वकील, उतरौला गोंडा
15- मोहम्मद अमजद अली खान, महदेइया एस्टेट, उतरौला
16- मोहम्मद नसीर उस्मानी, कनहिया, उतरौला
17- बाबू कन्हैया लाल उतरौला, गोंडा
18- मलिक मोहम्मद इस्माइल, इटई रामपुर, उतरौला
19- हामिद अली खान, महदेइया एस्टेट, उतरौला
20-मोहम्मद अब्बास अली खान, कुरकुटपुरवा, उतरौला
हम उपर्युक्त व्यक्ति जिनके हस्ताक्षर नीचे हैं, आप के अंतर्गत स्वयं को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत एक सोसायटी बनाने के इच्छुक हैं।
1., 2., 3., 4., 5., 6., 7., 8., 9., 10., 11., 12., 13., 14., 15., 16., 17. , 18., 19., 20. एसडी/- अपठनीय 
सदस्यों के हस्ताक्षर
प्रमाणित किया जाता है कि उपरोक्त सदस्य मुझे अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने मेरी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए हैं।
एसडी/- अपठनीय 
स्थान : उतरौला (गोंडा)
दिनांक : 10-6-1930
15 जनवरी सन् 1930 ईo विद्यालय के भवन शिलान्यास श्री आर. जी. डी. वाल्टन, डिप्टी कमिशनर गोण्डा की याद में श्री बी. जे. के. हैल्लोवेस इसोर, आईसीएस, डिप्टी कमिशनर, गोण्डा द्वारा किया गया। 04 फरवरी सन् 1930 ई० को सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अधीन दि उतरौला एजुकेशनल सोसाइटी, उतरौला आई-878 का पंजीकरण हुआ।
प्राचीन परिसर में कुल दस कक्षों का निर्माण हुआ जो दक्षिण-पूर्व में यू आकार में बना हुआ है। जिसमें कार्यालय, प्रधानाचार्य कक्ष, पुस्तकालय, स्टाफ रूम एवं शिक्षण कक्षों को मिलाकर कुल 10 कक्षों का निर्माण हुआ। 1937 में विद्यालय को हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई और इसी वर्ष विद्यालय का पहला बैच दसवीं पास आउट भी हुआ। यह विद्यालय किंग जॉर्ज इंग्लिश हाईस्कूल उतरौला हो गया। हाईस्कूल मानविकी वर्ग में अंग्रेज़ी, गणित-1, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, फ़ारसी, अरबी, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान-1 और नैतिक शिक्षा विषयों की मान्यता मिली। हाईस्कूल वैज्ञानिक वर्ग में गणित-2, विज्ञान-2 और जीवविज्ञान विषय की मान्यता प्राप्त हुई। 1930-31 में कक्षा-10 का पहला बैच उत्तीर्ण हुआ। यह गौरवपूर्ण गाथा है। यह वो समय था जब मोहम्मद यूसुफ़ उस्मानी प्रबन्धक और पण्डित अकबर अली खाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य थे। कालांतर में इन दोनों महापुरुषों के अथक प्रयास और परिश्रम से कॉलेज निरन्तर सफलता की सीढियाँ चढ़ने लगा। लगातार कामयाबी का सफ़र तय करने के बाद फ़िर इन लोगों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जिन लोगों ने वो ज़माना देखा है और आज ज़िन्दा हैं वे लोग आज भी उन बुजुर्गों की याद अपने सीने में सजाये बैठे हैं।
1948 में मोहम्मद यूसुफ़ उस्मानी की मृत्यु हो जाने से एक बार तरक़्क़ी की राह पर चलते स्कूली कारवां को झटका सा लगा लेकिन तरक़्क़ी का कारवाँ आगे बढ़ता रहा और श्री महमूदुल हक़ खाँ, जो सन 1948 से 1950 तक प्रबन्धक रहे। उस्मानी साहेब और खान साहेब के सपनों को साकार करने के लिए 1951 में श्री मालिक मोहम्मद उमर, प्रबन्धक और पण्डित अकबर अली खाँ ने फ़िर इसी राह पर चल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जो कॉलेज के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ और इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग की मान्यता प्राप्त हो गई। फिर ये कॉलेज किंग जॉर्ज इण्टर कॉलेज, उतरौला हो गया। मानविकी वर्ग में हिन्दी, अंग्रेज़ी, उर्दू, गणित, नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, संस्कृत, फ़ारसी, मनोविज्ञान एवं अर्थशास्त्र की मान्यता प्राप्त हुई।
किंग जॉर्ज इंग्लिश स्कूल, उतरौला को 1931-32, किंग जॉर्ज इंग्लिश हाईस्कूल उतरौला को 1937-38 तथा किंग जॉर्ज इंटरमीडिएट कॉलेज, उतरौला को 1951-52 में अनुदान मिला। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि तत्कालीन अनुदान व्यवस्था में वेतन हेतु कुछ अंशदान सरकार द्वारा प्राप्त होता था। अल्पशुल्क, प्रबंधकीय स्रोत आदि को मिलाकर अध्यापकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाता था।
श्री महमूदुल हक़ खाँ और श्री मलिक मोहम्मद उमर के प्रयास से 1952 में मानविकी संकाय के तीन कक्षों और भूगोल प्रयोगशाला का निर्माण कराया हुआ। 26 अगस्त 1963 में श्री जे पी गोविल, डिप्टी कमिश्नर, गोण्डा द्वारा दो कक्षों की नीव रखी गई परन्तु निर्माण कार्य वित्तीय कमी के कारण देर से हुआ। 
1964 में पण्डित अकबर अली सेवानिवृत्त हो गए और श्री मौदूद अहमद प्रधानाचार्य बने। 1968 में श्री नूरूल्लाह खाँ, प्रबन्धक ने कमेटी के साथ मिलकर भरपूर कोशिश की और हाजी वहीदुल्लाह खान एण्ड ब्रदर्स, कलकत्ता, हाजी मलिक मोहम्मद उमर एण्ड ब्रदर्स कलकत्ता, हाजी मलिक अब्दुर्रहमान, कलकत्ता, हाजी नूर मोहम्मद एण्ड संस कलकत्ता, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी और मुख्य रूप से शिक्षक-अभिभावक संघ के सक्रिय योगदान से  दो कक्षों एवं एक प्रयोगशाला का निर्माण कराया।
वितरण अधिनियम 1971, 29 अगस्त 1971 को पारित होने के उपरांत अध्यापकों एवं कर्मचारियों के वेतन का शत-प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा प्रदान किया जाने लगा। यह अधिनियम सेवकों के लिए बहुत बड़ी बात थी।
1984 में जीवविज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण मैनेजिंग बॉडी के ऑफिस बेयरर्स श्री रफी महमूद खाँ, प्रेसिडेंट, श्री सलाहुद्दीन खाँ, वाइस प्रेसिडेंट, श्री नूरूल्लाह खाँ, प्रबन्धक और श्री मतीउल हक खाँ, प्रिंसिपल की देखरेख में, जिसमें पूर्व प्रधानाचार्य श्री मुजीबुल हसन खाँ, जो उस समय अध्यापक थे, की मेहनत भी बहुत मायने रखती है, 1984 में कॉलेज को इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता ले ली। विज्ञान वर्ग में सामान्य हिन्दी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित विषय की मान्यता मिली।
श्री मतीउल हक खाँ ने शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा 1986 से 1989 के मध्य पूर्व में साइंस ब्लॉक के ऊपरी प्रखंड के निर्माण कराया जिसमें दो हाल, परीक्षा कक्ष, दो शिक्षण कक्ष के अतिरिक्त हाई स्कूल साइंस लैब (वर्तमान कम्प्यूटर लैब) है। कालांतर में जूनियर ब्लॉक की शुरुआत मतीउल हक साहब ने किया जिसको आगे चलकर श्री मुबीन अहमद सिद्दीकी के कार्यकाल में पूरा कराया गया जिसमें कुल 9 कक्ष हैं। 1996 में कॉलेज ने अपने इतिहास को दुहराने की प्रक्रिया शुरू की। कॉलेज के मैनेजर श्री सलीम महमूद खाँ, प्रिंसिपल श्री मुबीन अहमद सिद्दीकी और कॉलेज के बुद्धजीवी अध्यापकों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की और कॉलेज का नाम संस्थापक प्रबन्धक के नाम पर एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज होने के साथ साथ संस्था को अल्पसंख्यक संस्था घोषित करा लिया। 1996 से 2000 के मध्य जुनियर ब्लॉक की छत का कार्य श्री उबैदुर्रहमान द्वारा प्रदत्त विधायक निधि द्वारा कराया गया। पैरेंट टीचर एसोसिएशन के सहयोग से जूनियर ब्लॉक के दोनों मंज़िलों का कार्य श्री सलीम महमूद खाँ और तत्कालीन प्रधानाचार्य श्री मुजीबुल हसन खाँ के कार्यकाल में पूरा कराया गया। 
वर्तमान में कॉलेज के प्रबंधक श्री अनवर महमूद खाँ और प्रधानाचार्य श्री अबुल हाशिम खाँ हैं। वर्तमान समय में कॉलेज में कुल 60 का स्टाफ़ है। जिसमें 40 पीजीटी, टीजीटी, 05 क्लर्क और 15 चपरासी हैं। वर्तमान छात्र संख्या लगभग 3000 है। ये कीर्तिमान मण्डल स्तरीय है जो विगत सात वर्षों से कायम है। वर्तमान में परिसर का एकेडेमिक बिल्डिंग चार भवनों में विभाजित है जिसमें कुल मिलाकर 45 कमरे और 08 बरामदे हैं। कॉलेज में दो पार्क, प्रेयर ग्राउंड, जूनियर पैसेज, पूल एरिया, फारेस्ट एरिया के अलावा एक बड़ा खेल का मैदान है। कॉलेज में एनसीसी, स्काउटिंग, रेडक्रास और गेम्स की व्यवस्था है। 
वर्तमान परिवेश में शैक्षिक उन्नयन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लास पर बल दिया जा रहा है। संसाधनों की कमी, विशेषकर पुराने भवन की मरम्मत के लिए विभागीय अथवा शासन स्तर से किसी प्रकार का अनुदान न मिलना कहीं न कहीं रुकावट बनता है। कॉलेज में लेक्चर हाल, मीटिंग हाल, आधुनिक लाइब्रेरी और एक ऑडिटोरियम बनाये जाने की सख़्त ज़रूरत है। ओल्ड बॉयज के एसोसिएशन के गठन और उनका कॉलेज में निरंतर सम्मेलन कराना श्री अबुल हाशिम ख़ाँ की प्रबल इच्छा है। कॉलेज के अलमनी दुनिया के विभिन्न राष्ट्रों के साथ-साथ देश के अलग-अलग कोनों में अपने-अपने क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। गूगल फॉर्म, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और विभिन्न लोगों से सम्पर्क कर प्रिंसिपल द्वारा डेटा इकठ्ठा कराया जा रहा है। जल्द ही पहली अलमनी मीट का आयोजन विद्यालय में होगा। 2027 में विद्यालय के प्लैटिनम जुबली का भव्य आयोजन होगा।
विद्यालय के प्रबंधकों की सूची
1- श्री मोहम्मद यूसुफ उस्मानी 1929 से 1948 तक
2- श्री महमूदुल हक़ खाँ 1948 से 1950 तक
3- श्री मलिक मोहम्मद उमर 1950 से 1964 तक
4- श्री नूरूल्लाह खाँ 1964 से 1992 तक
5- श्री अब्दुल अलीम सिद्दीकी 1992 1994 तक
6- श्री सलीम महमूद खाँ 1994 से 2020 तक
7- श्री अनवर महमूद खाँ (कार्यवाहक) 2020 से 2021 तक
8- श्री अनवर महमूद खाँ 2021 से अब तक
विद्यालय के प्रधानाचार्यों की सूची
1- श्री अकबर अली ख़ाँ 1929 से 1964 तक
2- श्री मौदूद अहमद 1964 से 1968 तक
3- श्री समीउल्लाह खाँ 1968 से 1978 तक
4- श्री सै. ग़ुलामुस सिब्तेन 1978 से 1981 तक
5- श्री मतीउल हक खाँ 1981 से 1993 तक
6- श्री इफ़्तेख़ार अहमद खाँ 1993 से 1997 तक
7- श्री मुबीन अहमद सिद्दीक़ी 1997 से 2009 तक
8- श्री मुजीबुल हसन खाँ 2009 से 2012 तक
9- श्री मोहम्मद ज़ुबैर अंसारी 2012 से 2014 तक 
10- श्री अबुल हाशिम ख़ाँ 2014 से अब तक
Abul Hashim Khan
Principal 
M Y Usmani Inter College, Utraula
Dated : January 08, 2022
ओल्ड बॉयज (अलमनी) के डेटाबेस के लिए गूगल लिंक

10 टिप्पणियाँ:

यहां 25 जनवरी 2022 को 11:08 pm बजे, Blogger Unknown ने कहा…

Feel proud as old boy student

 
यहां 25 जनवरी 2022 को 11:15 pm बजे, Blogger Seema Dabbu ने कहा…

#Abul Hashim , Principal
आपका इस पद को सुशोभित करना हमारे लिए गर्व का विषय है ।

 
यहां 26 जनवरी 2022 को 4:34 am बजे, Blogger Abul Hashim Khan ने कहा…

शुक्रिया

 
यहां 26 जनवरी 2022 को 4:34 am बजे, Blogger Abul Hashim Khan ने कहा…

धन्यवाद

 
यहां 26 जनवरी 2022 को 8:16 am बजे, Blogger Unknown ने कहा…

Thank you so much sir

 
यहां 26 जनवरी 2022 को 8:25 am बजे, Blogger Unknown ने कहा…

Thank you so much sir

 
यहां 26 जनवरी 2022 को 8:27 am बजे, Blogger Unknown ने कहा…

It is a great initiative. We all thankful for this.

 
यहां 26 जनवरी 2022 को 8:47 am बजे, Blogger Unknown ने कहा…

Bilkul sahi kaha sar ji

 
यहां 28 जनवरी 2022 को 10:45 am बजे, Blogger SuryaMK Indian Point ने कहा…

बहुत बहुत धन्यवाद उस्मान सर। जिससे न केवल हमारे केजी स्कूल बल्कि हमारे पूरे उतरौला क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। हमें बहुत गर्व है। जब कोई हमसे पूछे ? और हम यह प्रतिक्रिया में कहते हैं। हम पढ़ते हैं' या MYU में पढ़ते थे। क्योंकि पूरे बलरामपुर में MYU जैसा कोई स्कूल नहीं है. M.Y.U आज न केवल हमारे क्षेत्र की बहन बेटी को शिक्षा देने का बल्की एम.वाई.यू. आज वह मंच है। जिससे हम न सिर्फ बादलों को बल्कि आसमान को भी छू सकते हैं। उन सभी प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों को और जिन्होंने अपना थोड़ा सा समय MYU में दिया है। मैं उनके चरणों में सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। और हाशमी सर को तहे दिल से धन्यवाद। जिन्होंने ये खास बात हम सभी से शेयर की.

 
यहां 20 जनवरी 2024 को 9:51 pm बजे, Anonymous बेनामी ने कहा…

Apka number mil sakta hai

 

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ